दरभंगाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
शहर में पूरे धूमधाम से मां सरस्वती पूजन किया जाएगा। जिसके लिए तैयारी पूरी हो गई है। डीएमसीएच में चार जगहों पर पूरा पंडाल बना कर किया जा रहा है। बुधवार को मां सरस्वती पूजन के लिए प्रतिमा को रिक्शा और चार चक्का वाहन पर ले जाते हुए भक्त दिखे। केएसडीएसयू के ज्योतिष विभागाध्यक्ष प्रोफेसर कुणाल कुमार झा ने बताया कि गुरुवार को सुबह 6:40 बजे के बाद से 3: 00 तक पूजन का समय है। जिसमें सुबह 7: 43 से 9: 15 बजे तक सबसे उत्तम समय है। इसके बाद दिन 12 : 20 से 2: 15 तक अच्छा मुहूर्त है। इस समय में सरस्वती प्रतिमा का पूजन खुद से उपचार विधि से करना श्रेष्ठ माना जाता है। बसंत पंचमी के दिन ही बालक-बालिका अक्षर का आरंभ करते हैं। जिसे उत्तम माना जाता है, उन्होंने बताया कि अक्षर आरंभ करने के लिए गणेश विष्णु सरस्वती लक्ष्मी एवं कुल देवता का पूजन कर प्रथम अक्षर का आरंभ करने का विधान है। जिसके लिए समय दिन के 9:15 से 10:45 तक काफी अच्छा है। बसंत पंचमी के दिन ही कृषि कार्य प्रारंभ करने के लिए सर्वोत्तम तिथि माना जाता है। इस दिन कृषक अपने हल्कों चलाते हैं, हल्की पूजा कर पश्चिम उत्तर की दिशा में हल चलाया जाएगा।