कटिहार12 मिनट पहले
शराब माफिया ने चाकू से किया हमला
कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के गौशाला चौक वार्ड नंबर 40 में बुधवार की शाम सरस्वती पूजा पंडाल के बगल में शराब माफियाओं द्वारा चोरी छुपे शराब बेची और खरीदी जा रही थी। इसकी जानकारी जैसे ही स्थानीय गौशाला निवासी युवक संजीव कुमार को लगी तो उसने उक्त शराब माफियाओं को ऐसा करने से रोका और उन्हें नीतीश कुमार के शराबबंदी कानून की दुहाई दे डाली। बस फिर क्या था शराब माफिया ने आव देखा न ताव तेज धारदार चाकू से जान मारने की नियत से युवक संजीव कुमार पर हमला बोल दिया। अपने ऊपर अचानक हुए इस हमले से घायल युवक संजीव घबरा गया और शोर मचाते हुए अपनी जान बचाकर घटनास्थल से भाग खड़ा हुआ। शोरगुल सुनकर कुछ स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़े, लेकिन तब तक शराब माफिया घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों ने अस्पताल में कराया भर्ती
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सहायक थाना पुलिस को देते हुए जख्मी अवस्था में युवक संजीव कुमार को सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने त्वरित उपचार करते हुए भर्ती कर लिया है। इलाज करा रहे घायल युवक संजीव ने बताया कि गौशाला निवासी अभिषेक यादव पिता अकलू यादव एवं अर्जुन कुमार पासवान पिता कमल देव पासवान के द्वारा शराब बेचने के विरोध में उन पर जानलेवा हमला किया गया है।

पीड़त ने आवेदन देकर न्याय की लगाई गुहार
थाने में शिकायत कर लगाई न्याय की गुहार
वहीं युवक ने अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले के विरोध में उक्त असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सहायक थाना में लिखित शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। अब घटना के पीछे कितनी सच्चाई है घटना किन कारणों से हुई और कौन है घटना के जिम्मेदार यह तो पुलिसिया जांच के बाद ही पता चल पाएगा।