- Hindi News
- Local
- Bihar
- Supaul
- There Was Information About Selling Liquor, A Woman Businessman Was Arrested With Rs 4.5 Lakh In The Raid
सुपौल28 मिनट पहले
सुपौल में छापेमारी के दौरान मिला 97kg गांजा
- तीन लग्जरी कार सहित दो बाइक भी किया बरामद
सुपौल जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर वार्ड 01 में पुलिस ने 97 किलाेग्राम गांजा, 04 लाख 49 हजार 100 रुपए, 03 चार पहिया वाहन, दो बाइक एवं दो मोबाइल के एक महिला को गिरफ्तार किया। जिसके विरूद्ध सोमवार को भीमपुर थाने में कांड सं-12/23 दर्ज किया है।
इसको लेकर सोमवार की शाम पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई की भीमपुर थानान्तर्गत भीमपुर के चैनपुर वार्ड 01 में शराब का भंडारण एवं बिक्री किया जा रहा हैं। इसके बाद थानाध्यक्ष भीमपुर के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया।
निदेशानुसार टीम द्वारा अग्रेतर कार्रवाई करते हुए चैनपुर में विजय मुखिया के घर शराब संबंधी सूचना पर छापेमारी के क्रम में उसके घर से कुल 66 किलोग्रम गांजा एवं दो मोबाईल, एक डिजिटल लोहे का तराजू साथ ही घर के बरामदा से बेबी बैलेंस लिखा हुआ तराजू बरामद किया गया। घर के बाहर दरवाजा पर लगे तीन चार चक्के वाहन में वाहन सं- बीआर 50 के 1108 से कुल 21 किलोग्राम गांजा एवं चार लाख 49 हजार एक सौ रूपया नगद, वाहन सं- बीआर-11वाय 9682 से कुल पांच 05 किलोग्राम गांजा एवं एक सैमसंग मोबाईल और वाहन सं- डब्ल्युबी O6डी 1048 से कुल पांच 05 किलोग्राम गांजा के अलावा मौके से दो बाइक संख्या- बीआर-38एबी 5952 के साथ ही नई केटीएम -200 बिना रजिस्ट्रेशन का बरामद किया गया।
इस संबंध में नामजद अभियुक्त सुमित्रा सहनी विराटनगर वार्ड नं-11, जिला- मोरांग, नेपाल को गिरफ्तार किया गया। उसके विरूद्ध भीमपुर थाना कांड सं-12/23 धारा- एनडीपीएस अधिनियम तहत दर्ज कर अग्रेतर कारवाई की जा रही है। गांजा के बड़ी खेप बरामद होने के बाद गांजा बरामदगी एंव माफिया के गिरफ्तारी के लिए आगे भी अभियान जारी रहेगी। इस तरह जिला पुलिस के वज्र प्रहार टीम द्वारा हत्या, लूट, डकैती के फरार चल रहे अभियुक्तो के विरूद्ध लगातार छापामारी चलाया जा रहा है।