मुजफ्फरपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

नि:शुल्क स्कूटी, लैपटॉप, टैब, पोशाक एवं बुक वितरण करते मंत्री व विधायक।
विशुन राजदेव टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज किरतपुर राजाराम भगवानपुर वैशाली में छात्रों के बीच नि:शुल्क स्कूटी, लैपटॉप, टैब, पोशाक एवं बुक वितरण हुआ। कार्यक्रम में विधायक अनिल सिंह, सूचना तकनीकी मंत्री इसराइल मंसूरी, कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय, कल्याण मंत्री विजय कुमार, विधान पार्षद गुलाम गौश, गणेश भारती, भूषण राय, लालगंज विधायक संजय सिंह, अच्युतानंद सिंह, सिद्धार्थ पटेल वैशाली, डॉ. प्रोफेसर रामानुजम, विक्रम छोटेलाल राय, मनोज यादव, निरंजन राय गायघाट, अनुमंडलाधिकारी अरुण कुमार, राज्य नोडल पदाधिकारी अशोक कुमार (एल.एन.एम.यू), बिहार विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति रविंद्र कुमार सिन्हा, कुलानुशासक अजीत कुमार सिंह, संकायाध्यक्ष सह प्राचार्य आशुतोष कुमार पटना ट्रेनिंग कॉलेज, पूर्व विधायिका प्रेमा चौधरी, चितरंजन गगन, महाविद्यालय प्रबंधन सचिव महताब आलम, निदेशक डॉ. प्रोफेसर डॉ संगीता राय और पूर्व सचिव डॉ. प्रो. अमित कुमार मौजूद थे।
मंत्री जितेंद्र राय ने महाविद्यालय के छात्रों को नि:शुल्क स्कूटी, लैपटॉप, टैब, बुक एवं पोशाक वितरित किया। मंत्री इसराइल मंसूरी एवं श्री राय ने स्थानीय उच्च एवं उच्चतर विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को प्रबंधन की ओर से लैपटॉप दिया। प्रबंध निदेशक डॉ. संगीता राय ने अतिथियों को अंगवस्त्र एवं लैपटॉप देकर सम्मानित किया।