दरभंगाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सारा मोहम्मद पंचायत के गंगवारा चंदनपट्टी निवासी सुखदेव यादव के पुत्र राजगीर यादव (35 वर्ष) की मौत संदिग्ध स्थिति में हो गई। इस मौत की घटना को लेकर हत्या का मामला बताकर परिजनों ने मोहल्ले वालों के साथ मिलकर बवाल कर सड़क जाम कर दिया। इस घटना को लेकर मृतक के पिता का कहां है, उनके पुत्र की हत्या कर दी गई है। ससुराल पक्ष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है। जिससे आक्रोशित लोगों ने सकरी-दरभंगा पुरानी एनएच 57 को चन्दनपट्टी चौक के समीप बीच सड़क पर शव को रख कर एवं बास-बल्ला घेरकर और टायर जाला कर दो घंटे जाम किया। जिससे आने जाने वाले बड़ी और छोटी गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गई।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide