अंबा4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कुटुम्बा थाना पुलिस अलग-अलग जगहों से 32 लीटर शराब जब्त किया है। वहीं दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों में कुटुम्बा थाना क्षेत्र के हेमजा गांव निवासी धनंजय दुबे व पिपरा गांव निवासी बिहास साव शामिल है। शक के आधार पर उक्त दोनों को नहर समीप रूकवाकर उनकी बाइक की जांच की गई तो दो लीटर शराब बरामद हुआ।
जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं संडा मेला मोड़ समीप से 30 लीटर शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है। इस संबंध में कुटुम्बा थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को रिमांड के लिए कोर्ट भेज दिया गया। जहां से दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide