नालंदा9 मिनट पहले
बिजली से संबंधित जरूरी हो काम तो उसे आज सुबह 11:00 बजे से पहले निपटा लें। क्योंकि विंटर प्रीवेंटिव मेंटिनेस कार्य को लेकर आज दिन में 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के ट्रांसमिशन डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर शिशिर शंकर ने बताया कि सोमवार को बड़ी पहाड़ी ग्रिड के 33 KVA मेन बस बार में विंटर प्रीवेंटिव मेंटिनेस होने के कारण उससे संबंधित 33 KVA की विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
सोमवार को यह मेंटेनेंस कार्य सुबह 11:00 बजे से दोपहर के 04:00 बजे तक चलेगी। इस दौरान 11:00 से 01:00 बजे तक बड़ी पहाड़ी-1 एवं बड़ी पहाड़ी-2 फीडर की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी तथा 02:00 बजे से 04:00 बजे तक अस्थावां, रामचंद्रपुर, नूरसराय, एवं सोहसराय की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने बताया कि इस मेंटेनेंस के लिए एसएलडीसी पटना से शटडाउन का अप्रूवल ले लिया गया है। उपभोक्ताओं से अपील है कि शटडाउन से पहले बिजली से संबंधित अपना आवश्यक कार्य कर लें। मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिहारशरीफ के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावे नूरसराय एवं अस्थवां के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र दो-दो घंटे बिजली की आपूर्ति से प्रभावित रहेगी। इस दौरान करीब 5 लाख की आबादी पर इसका असर पड़ेगा। मेंटेनेंस कार्य 4:00 बजे संपन्न होने के उपरांत पुनः बिजली की आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।