पटना17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

UGC नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी थी। यूजीसी नेट में आवेदन करने से वंचित स्टूडेंट्स अब 23 जनवरी यानी बस आज तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले यूजीसी नेट के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी को समाप्त हो गयी थी। लेकिन आवेदन करने की तिथि शनिवार को बढ़ा दी गयी।
एनटीए ने कहा कि स्टूडेंट्स 21 से 23 जनवरी रात 11:50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। एनटीए ने कहा कि यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने का फैसला किया, क्योंकि इच्छुक उम्मीदवार फोटो, दस्तावेज अपलोड नहीं कर सके और अंतिम तिथि पर भारी भीड़ के कारण आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं कर सके थे।
इसके चलते लास्ट डेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है। आवेदन ugcnet.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर 2022, 21 फरवरी से 10 मार्च तक आयोजित की जाएगी।