- Hindi News
- Local
- Bihar
- Purnia
- Youth Caught Red handed While Stealing Bike In Purnia, People Ran And Beat Him On The Road, Police Saved His Life
पूर्णिया12 मिनट पहले
पूर्णिया के मेडिकल हब के नाम से मशहूर लाइन बाजार के साथ बाइक चोरी करते एक चोर को लोगों ने पकड़ लिया। सोमवार की दोपहर युवक बाइक पर हाथ साफ कर रहा था। जिसे लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी और आरोपी को थप्पड, मुक्का और बेल्ट से सडक पर दौड़ा दौड़ाकर पीटा। आक्रोशित हर कोई बाइक चोर पर हाथ साफ करने लगे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और आरोपी को थाना ले गए।

अररिया पलासी के रहने वाले बाइक मालिक मोहम्द अरसद ने बताया कि वह अपनी पिता को डॉक्टर से दिखाने लाइन बाजार गया था। इस दौरान उसने अपनी बाइक सडक किनारे खड़ी कर दी और मां और पिता को मेडिकल स्टोर के पास खड़ा कर दिया। वह शौचालय के लिए गया, तभी एक चोर उसकी बाइक के पास पहुंचा और लॉक तोड़ने की कोशिश करने लगा। इतने में अरसद के पिता की नजर पड़ी और उसे चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया। इस दौरान आसपास के लोग भी जमा हो गए और चोर की जमकर पिटाई कर दी। चोर वहां से जान बचाकर भागने लगे। लेकिन लोगों ने उसे सडक पर दौराकर पीटने लगे।
ज़ब चोर से पूछताच की गईं तो उन्होंने अपना नाम मोहम्मद हबीब , घर कटिहार व बंगाल बोर्डर के पास चाचर बताया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा की वह डॉक्टर के यहां इलाज के लिए आया था, सड़क किनारे बाइक के समीप खड़ा था। बाइक के समीप खड़ा देख बाइक मालिक हमें चोर चोर बोलने लगा जिसके कारण मैं डर से वहा से भागने लगे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।