जमुईएक घंटा पहले
दो अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
देवघर के बमबम बाबा कॉलोनी में तीन साल पहले हुए लोक अभियोजक के मुंशी की हत्या मामले में देवघर और खैरा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में देवघर पुलिस और खैरा पुलिस ने थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है।दोनो अपराधी की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के ढाब काश्मीर गांव निवासी राधे मांझी, पिता त्रिपुरारी मांझी और अमारी पंचायत के धर्मपुर गांव निवासी राजकुमार ठाकुर उर्फ राजा पिता नरेश ठाकुर के रूप में हुए है।
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
मामले की जानकारी देते हुए खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान ने बताया कि 3 वर्ष पूर्व 19 जनवरी 2019 को देवघर कोर्ट के लोक अभियोजक (पीपी) रंजीत कुमार सिंह के निजी मुंशी सुजीत कुमार सिन्हा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।देवघर नगर थाना क्षेत्र के हंसकुप के पीछे बमबम बाबा कॉलोनी में अपराधियों ने सुजीत सिन्हा के दाहिने कनपटी में गोली मार दी थी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई थी।
अपराधियों ने उस वक्त घटना को अंजाम दिया था जब वह रोज की ही तरह कोर्ट से निकलकर सब्जी खरीद कर अपने घर लौटे थे और अपने घर के बाहर मोटरसाइकिल लगाकर डिक्की से सब्जी निकाल रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने सुजीत सिन्हा को गोली मार दी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी शीतल मल्लिक रोड की तरफ फरार हो गए थे। मामले को लेकर सुजीत सिन्हा की पत्नी ने देवघर नगर थाना में FIR दर्ज कराई थी।लगभग 3 साल बाद पुलिस को मामले में सफलता मिली और हत्या में शामिल 2 लोगों को खैरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है।अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए देवघर थाना के पीएसआई संजीत कुमार सहित उनकी पूरी टीम खैरा पहुंची थी।पुलिस गिरफ्तार दोनों अपराधियों को देवघर पुलिस के हवाले कर दिया गया।