जमुईएक घंटा पहले
जमुई में डुप्लीकेट ब्यूटी प्रोडक्ट के खिलाफ अभियान
जमुई में लक्मे कंपनी के चार राज्यों के कर्मचारियों ने सोमवार की शाम टाउन थाने की पुलिस की मदद से शहर के महाराजगंज चौक, धर्मशाला रोड सहित पूरे शहर में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों दुकानों से भारी मात्रा में नकली सौंदर्य के सामान बरामद किया गया है।
इस बात की जानकारी देते हुए टाउन थाने के अवर निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि नकली सौंदर्य सामग्री बेचने वालों के खिलाफ सोमवार को लक्मे कंपनी के 5 सदस्यीय टीम जिसमें कोलकाता, मुंबई, बेंगलुरु, दिल्ली सहित अन्य राज्यों से पहुंची थी। जिनके साथ शहर के महाराजगंज चौक, पोस्ट ऑफिस के निकट जय हिंद धर्मशाला के समीप सहित विभिन्न इलाकों में छापेमारी अभियान चलाया गया था। जिसमें लाखों रुपए के डुप्लीकेट सौंदर्य के सामानों को जब्त किया गया है।
वहीं कंपनी के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। जबकि कुछ दुकानदारों का हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जाता है कि लक्मे कंपनी का डूप्लीकेट सौंदर्य का सामान पटना सीटी में बनाया जाता है। जिसे एजेंट के जरिए दुकानदारों के बीच कम दर पर उपलब्ध कराया जाता है। जिसमें ग्राहकों से लक्मे कंपनी के दर से ही लिया जाता है। वहीं दुकानदरों को ओरिजनल बेचने पर कम आमदनी होती है। जबकि डूप्लीकेट में ज्यादा मुनाफा होता है। इसीलिए ज्यादातर दुकानदार इसी को बेचना पसंद करते है।
अचानक हुए इस छापेमारी से शहर के डुप्लीकेट सौंदर्य सामान बेचने वाले दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। साथ ही बताया कि कंपनी के सदस्य अभी दो दिनों तक जमुई में रहकर डुप्लीकेट बेचने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाएगी जिसको लेकर एक टीम बनाई गई है।