सीतामढ़ी4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
थाना क्षेत्र के शहर स्थित कदम चौक से जैतपुर मोहल्ला जाने वाली सड़क में चार बदमाशों द्वारा 4 लाख 71 हजार 223 रुपया लूट के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में मंडल कारा सीतामढ़ी भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, लूट कांड के मामले में डीएसपी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष विजय कुमार गुप्ता, दरोगा आलोक कुमार ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। जाले थाना क्षेत्र के जोगियारा निवासी राहुल कुमार सिंह, बेला थाना क्षेत्र के मलाही निवासी पंकज कुमार एवं नेपाल के जलेश्वर थाना क्षेत्र के धमोली निवासी अजीत कुमार मिश्रा उर्फ गुड्डू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं नामजद शिवहर निवासी पवन कुमार तिवारी फरार चल रहा है।