भागलपुर22 मिनट पहले
CCTV में कैद हुआ चोर।
भागलपुर की निवर्तमान मेयर सीमा साह के बंद घर में हुई चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सूरज कुमार यादव(26) के रूप में हुई है। जो भागलपुर के ही उर्दू बाजार तातारपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। इसकी गिरफ्तारी इशाकचक थाने की पुलिस के द्वारा बीते गुरुवार को हुई,जब ये आरोपी दूसरी जगह चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहा था। वही इस मामले में दूसरा आरोपी अभी भी फरार चल रहा है। जिसे पुलिस ने जल्द पकड़ने की बात कही है।
रेप केस में जेल से छूट कर आया था आरोपी,ट्रेनों में करता है क्राइम
इशाकचक थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आरोपी सूरज कुमार पहले भी कई मामलों में कई बार जेल जा चुका है। सूरज पहले भी आधा दर्जन से अधिक मामलों में आरोपी रह चुका है। 2019 में एक रेप केस में भी आरोपी रहा था सूरज,जिसके बाद जेल में सजा काट रहा था। कुछ दिनों पहले ही जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया था और बाहर आते ही इसने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपी मुख्य रूप से ट्रेनों में क्राइम करता है। ट्रेनों में छिनतई,चोरी पॉकेटमारी जैसे घटिया कामों को भी अंजाम देता रहा है।
मेयर के घर चोरी करने से पहले एक और पास के घर के गुल्लक से चुराए थे 100 रुपए
पुलिस के मुताबिक 22 जुलाई की देर रात जब मेयर के घर चोरी के इरादे से दो अपराधी आए थे। लेकिन उनमें से दूसरा अपराधी मेयर के घर के पास के घर में पहले चोरी करने घुसा। जहां चोर को कुछ ज्यादा हाथ नही लगा था,तो उस घर से चोर ने एक गुल्लक को चुराया जिसमे करीब 100 रुपए थे। उसके बाद उस घर से निकलने के क्रम में चोर के पैर में जोर की चोट लग गई। जिसके बाद दूसरा छोर सूरज कुमार अकेले ही मेयर के घर में घुसा और चोरी की घटना को अंजाम दिया।
चोरी करने से पहले साइकिल से रेकी कर खाली घर का पता लगाते है चोर
पुलिस ने बताया कि ये चोर काफी शातिर है। कई चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है। ये चोर पहले शाम के वक्त साइकिल से रेकी करते है और ये पता लगाते है कि कौन सा घर बंद पड़ा है। इसके बाद ये लोग प्लानिंग करते है फिर देर रात चोरी की घटना को अंजाम देते है। पुलिस ने बताया कि फिलहाल आरोपी सूरज यादव पर कानूनी कारवाई की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही दूसरे चोर को भी पकड़ेंगे।