- Hindi News
- Local
- Bihar
- Lakhisarai
- Miscreants Looted E rickshaw In Lakhisarai, Reserved And Took Him To A Deserted Road, Mixed Intoxication In Cold Drink And Made Him Drink
लखीसरायएक घंटा पहले
लखीसराय में नशीला पदार्थ पिलाकर कर ई-रिक्शा चालक से रिक्शा लूट ले गए। पीड़ित परिजनों को एन एच 80 सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। टोटो चालक की पहचान तेतरहत थाना अंतर्गत महसोना निवासी मकेश्वर चौधरी के 21 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार चौधरी के रूप में की गई है।
परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अनिल कुमार चौधरी रोजाना की तरह अपने घर से टोटो लेकर लखीसराय बाजार की ओर निकले थे । तभी कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा लखीसराय से बड़हिया जाने के लिए टोटो को रिजर्व किया गया। लेकिन बड़हिया पहुंचने से पहले ही सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत बालगुदार पेट्रोल पंप के समीप सवारियों ने टोटो को रुकवा कर कोल्ड ड्रिंक में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर टोटो चालक को पिला दिया जिसे पीने के बाद टोटो चालक बेहोश हो गया और सवारी टोटो लेकर फरार हो गए।
सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़े हुए एक ऑटो चालक ने देखकर अनिल कुमार चौधरी के चाचा सतीश चौधरी को फोन कर बताया की उनका भतीजा 80 के सड़क किनारे बेहोशी की हालत में पड़ा है।जिसके पश्चात परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर आनन-फानन में घायल व्यक्ति को लखीसराय सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है। फिलहाल डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया।