रामनगर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

खटौरा गांव में पहुंचा शव और जुटी भीड़।
रामनगर के खटौरा गांव के चट्टान खिसकने से दबकर मरे दो मजदूरों का का शव पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया। सड़क निर्माण कम्पनी के सौजन्य पीकप गाड़ी से भेजा गया मृतक वीरेन्द्र व विजय मुसहर के शव को ग्रामीणों ने उतारा। पूर्व प्रमुख सुरेंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि विजय नाग, उपमुखिया धनु यादव, चुन्नू गिरी, रामपृत यादव, पहवारी राम, राजू महतो समेत स्थानीय ग्रामीण व जनप्रतिनिधि समेत सैकड़ो लोगों ने अंतिम दाह संस्कार की तैयारी में जुट गए। परिवार के लोग शव के पास बैठ कर चीख-पुकार करने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। महिलाओं के चीख पुकार सुनकर देखते ही देखते अधिकांश लोग मृतक के दरवाजे पर पहुंच गए। जन सहयोग से मृतक का दाह संस्कार किए गए। बताते चले कि अरूणाचल प्रदेश न्यू पालीन थानाक्षेत्र अन्तर्गत खटौरा गांव से सड़क निर्माण कार्य में कार्य कर रहे जोगेंद्र मुसहर का 19 वर्षीय पुत्र विजय मुसहर व रामा मुसहर का पुत्र वीरेंद्र मुसहर की मौत चट्टान के नीचे दब जाने के कारण हो गई। इस मामले में सड़क निर्माण कम्पनी के तरफ से दोनों मृतक के परिजन को 50-50 राशि खाते में भेजी गई है। इस बावत एसडीएम दीपक कुमार मिश्र ने बताया कि अरूणाचल प्रदेश में हुई मजदूरों की मौत को लेकर परिवार के लोगों को सहायता राशि दिलाने के लिए प्रयास जारी है।