- Hindi News
- Local
- Bihar
- Patna
- LJPR Took Out A Donkey Procession In Patna, Regarding The Controversial Statement On Ramcharitmanas Said – Such Leaders Have Blood Of Pakistan In Their Veins
पटनाएक घंटा पहले
रामचरितमानस पर विवादित बयान देने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री का मीठापुर पुरानी बस स्टैंड लॉ कॉलेज के बगल वाली फील्ड में गदहा जुलूस निकाला गया। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ, घंटी और बीन बजाया गया। रामचरितमानस, रामायण को लेकर विवादित बयान देने वाले नेताओं का गधा जुलूस निकालकर विरोध किया गया। यह जुलूस उन लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए किया गया जिन लोगों ने रामचरितमानस और रामायण का विरोध किया है।
इस कार्यक्रम का आयोजन करने वाले लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रदेश प्रवक्ता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि सभी ने रामायण का पाठ और हनुमान चालीसा पढ़ते हुए गधे के आगे बीन बजाया। वह यह बताना चाहते हैं कि सभी लोग सनातन धर्म की पूजा करने में लीन हैं मगर इन नेताओं को कुछ सुनाई नहीं दे रहा है और कहीं ना कहीं इनके रगों में पाकिस्तान का खून है, इसीलिए वह ऐसा बयान दे रहे हैं और हिंदुत्व को चैलेंज कर रहे हैं। सनातन धर्म के लोग उनके बयान से आहत है और इसलिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
पिछले दिनों बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया गया था। उन्होंने रामचरितमानस को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ बताया। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा था कि नफरत की जमीन पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी के नेता और एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि कई करोड़ लोग रामचरितमानस को नहीं पढ़ते, सब बकवास है। यह पूरी तरह से बैन हो जाना चाहिए।