पिपरिया7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

आवासीय विद्यालय की फाइल फोटो।
राज्य सरकार के मुख्य सचिव के निर्देश के आलोक में बीडीओ विवेक रंजन ने मंगलवार की रात्रि में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय पिपरिया मुख्यालय रामनगर का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रखंड बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिका सुजाना वर्मा भी शामिल थीं। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में अजीबोगरीब स्थिति एवं भारी अनियमितता देखी गई। इस विद्यालय में कुल 49 छात्राएं नामांकित है लेकिन निरीक्षण के दौरान मात्र 9 छात्राएं ही मौजूद पाई गई। शेष 40 छात्राएं विद्यालय से गायब पाई गई।
इस विद्यालय की कुव्यवस्था के कारण विद्यालय से इतनी बड़ी संख्या में छात्राएं रात्रि में गायब मिली। छात्राओं की गायब रहने को लेकर कई तरह की आशंकाएं पैदा हो रही है जो इस क्षेत्र में आम लोगों के बीच काफी चर्चा है। इतनी बड़ी संख्या में छात्राएं गायब थी की सही सही जानकारी अंशकालिक शिक्षिका व वार्डन प्रभारी विद्या कुमारी नहीं दे पाई।
विद्यालय जांच के दौरान तीन छात्राएं करीब 10 बजे रात्रि में बाहर से विद्यालय पहूंची। पूछताछ की तब उसने कहा कि रामनगर गांव की रसोइया के यहां सत्यनारायण पूजा की प्रसाद खाने गई थी।
अधिक छात्राएं दिखा लूट खसोट हो रही बीडीओ ने बताया कि विद्यालय निरीक्षण के दौरान एक मात्र अंशकालीन शिक्षिका उपस्थित थीं, वही वार्डन की प्रभार में भी है। एक मात्र अंशकालिक शिक्षिका पर विद्यालय संचालित हो रहा है। छात्राओं को मेन्यू के अनुसार भोजन परोसा नहीं जाता है।
कम छात्रा के स्थान पर अधिक संख्या दिखाकर भोजन और अन्य मद की योजना में राशि की लूट खसोट हो रही है। प्रखंड बाल विकास परियोजना के पर्यवेक्षिका सुजाना वर्मा ने बताया कि बीडीओ विवेक रंजन के साथ रात्रि में इस विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया था।