पटना21 मिनट पहले
देश आज अपना 74 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी मौके पर पटना समेत पूरे बिहार में भी जश्न का माहौल है। पटना में गणतंत्र दिवस समारोह का मुख्य कार्यक्रम गांधी मैदान में आयोजित किया गया है। इस मौके पर गांधी मैदान में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान सुबह 9 बजे तिरंगा फहराएंगे। इससे पहले राज्यपाल खुली जीप में सवार होंगे और परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में बिहार सरकार के 12 विभागों की रंग-बिरंगी और खूबसूरत झांकियां निकल रही है।

कोरोना काल के बाद पहली बार आमलोगाें काे भी इंट्री
इसबार आमलोगाें काे भी इंट्री मिलेगी। आमलाेगाें काे गेट नंबर 6 और 7, महिलाओं काे 12 और 13, वहीं स्टूडेंट की इंट्री गेट नंबर 2, 3 और 4 से हाेगी। वीवीआईपी की इंट्री गेट नंबर 10 से हाेगी। मैदान को चार सेक्टराें में बांट कर सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ वरीय पुलिस अधिकारी तैनात किया गया है।
अस्थायी कंट्रोल रूम बनाया गया है। मैदान के अंदर और बाहर 58 स्थानों पर 111 मजिस्ट्रेट, 111 पुलिस अधिकारी के साथ एक हजार से अधिक जवानाें को तैनात किया गया है। वहीं, जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। मैदान के चारों तरफ 11 क्लोज सर्किट कैमराें और अंदर 38 कैमराें से मॉनिटरिंग हो रही है।

सुबह 7 बजे से डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान तक फ्रेजर रोड की पश्चिमी लेन बंद
गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर फ्रेजर रोड की पश्चिमी लेन डाकबंगला से गांधी मैदान चिल्ड्रन पार्क तक सुबह 7 बजे से समारोह की समाप्ति तक बंद रहेगी। इसके साथ ही न्यू डाक बंगला रोड से एसपी वर्मा रोड में वाहनों की इंट्री पर रोक रहेगी।
कोतवाली टी से पुलिस लाइन के बीच के बुद्धमार्ग से पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक आम यातायात के लिए बंद रहेंगे पर वोल्टास मोड़ से उत्तर की ओर जाने वाले वाहन विद्यापति मार्ग होते हुए पुलिस लाइन तिराहा तक आ सकेंगे।
पटना जंक्शन से गांधी मैदान जाने वाले ऑटो डाकबंगला चौराहे से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड, भट्टाचार्य से बाएं मुड़कर एग्जीबिशन रोड बिग बाजार से दक्षिण कटिंग तक आएंगे। फिर वहीं से वापस होकर भट्टाचार्य चौराहा, सीडीए बिल्डिंग, गोरियाटोली होते पटना जंक्शन जाएंगे।