पटनाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

DGP ने कहा कि बदलते और आगे बढ़ते बिहार में जो जनता की पुलिस से उम्मीदें है
बिहार पुलिस की कमान संभालने के बाद DGP राजविंदर सिंह भट्टी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहली बार पुलिस मुख्यालय में तिरंगा झंडा फहराया। इस मौके पर अपनी टीम के सामने कई महत्वपूर्ण बातों को उन्होंने कहा। साथ ही उनका हौसला बढ़ाया। DGP ने कहा कि बदलते और आगे बढ़ते बिहार में जो जनता की पुलिस से उम्मीदें हैं। उनके प्रति हम और मजबूती से काम करें। मुझे मालूम है के मेरे जो साथी दूर-दराज के इलाकों में काम करते हैं। वहां सुविधाओं का आभाव है। वहां बहुत कठिनाइयां और परेशानियां हैं। लेकिन, मैं सभी से आशा करता हूं कि आप नए संकल्प के साथ आज के दिन इस बात को अपने अंदर मजबूती से ग्रहण करें कि जनता को अपने काम से संतुष्ट करें।
टेक्नॉलजी के अनुरूप बदलना होगा
DGP ने कहा कि हमारे काम की सार है। हमें अपनी व्यवहार कुशलता को बढ़ाना होगा। अपने व्यवहार को और बेहतर बढ़ाना होगा। जो नई टेक्नॉलजी आ रही है कि जिससे कि पूरा समाज बदल रहा है। उस टेक्नॉलजी को भी तेजी से अपनाना होगा। बिहार में 57 प्रतिशत युवा आबादी है, जो देश में सबसे अधिक है। जो युवा बिहार है, उसकी आशा और अपेक्षा बिहार पुलिस से है। जिसे अच्छे से समझना होगा और उसके अनुरूप हमें बदलना होगा। इसका भी संकल्प हमें लेना चाहिए।
हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं
बिहार पुलिस ने बहुत मजबूती से काम किया है। मेहनत कर रहे हैं। आपके काम को मैं देख रहा हूं। सबके अंदर जो ऊर्जा और इच्छा शक्ति है, वो मुझे दिख रही है। पर जो चुनौतियां हैं। उन्हें भी हमें मानना होगा। इसे मानते हुए इनके साथ निपटना होगा और आगे बढ़ना होगा। मुझे आशा ही नहीं बल्कि विश्वास है कि चौकीदार, सिपाही से लेकर जूनियर अफसर, जो जहां है वो अपने पूरे मन और संकल्प के साथ सेवा करे। हम सब आपके साथ मजबूती के साथ खड़े हैं।
DGP ने कहा कि मैं अपने हर जूनियर साथी को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी हर तकलीफ और जवाबदेही में हम आपके साथ हैं। बस आप अपना काम मजबूती और व्यवहार कुशलता के साथ करें। जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। हम सब आपकी मदद और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं। मौके पर जिन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक और पुलिस पदक मिला हैं, उन्हें DGP ने बधाई दी।