गयाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय
समग्र शिक्षा कार्यक्रम अंतर्गत जिले में 302 विद्यालयों का अकादमिक मूल्यांकन अब यूसीआरसी (अर्बन कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर) के जरिए किया जाएगा। इसमें प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। जिले के 38 विद्यालयों को अर्बन कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर घोषित किया गया है। इन यूसीआरसी के माध्यम से अधीनस्थ विद्यालयों के शैक्षणिक कार्यों का क्रियान्वयन, अनुसमर्थन व अनुश्रवण भी किया जाएगा।
नगर पंचायत डोभी, इमामगंज, फतेहपुर, वजीरगंज व खिजसराय में पूर्व में आठ कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर अधिसूचित थे लेकिन नगर पंचायत के परिसीमन के बाद अब वे शहरी कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर के रूप में जाने जाएंगे। पहले ये सेंटर क्लस्टर रिसोर्स सेंटर के रूप में कार्यरत थे लेकिन सीआरसी की नयी परिकल्पना के तहत अब ये कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर हो गए हैं। इस बाबत डीईओ, डीपीओ प्राथमिक शिक्षा व सर्व शिक्षा अभियान व संभाग प्रभारी गुणवत्ता शिक्षा के संयुक्त हस्ताक्षर से निर्देश जारी किए गए हैं।
पहले सीआरसी से टैग थे सिर्फ प्रारंभिक स्कूल
पहले 12 से 16 विद्यालयों पर एक क्लस्टर रिसोर्स सेंटर (संकुल संसाधन हाईस्कूलों को प्राथमिकता दी गई है। केंद्र) सीआरसी बनाया गया था। इसमें प्राथमिक व मिडिल स्कूल संबद्ध थे लेकिन अब कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटरों से प्राथमिक व मिडिल समेत माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों को भी टैग किया गया है।
इन स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की जिम्मेवारी कॉम्लेक्स रिसोर्स सेंटरों को दी गई है। बता दें कि विद्यालयों के एक समूह के अकादमिक पर्यवेक्षण, अनुसमर्थन व उन विद्यालयों में पदस्थापित शिक्षकों के अकादमिक मूल्यांकन, पर्यवेक्षण और अनुसमर्थन प्रदान करने को सीआरसी स्थापित किया जाता है।
यूसीआरसी के रूप में घोषित हुए हैं ये स्कूल
अर्बन कॉम्पलेक्स रिसोर्स सेंटर के रूप में गया प्लस टू हाईस्कूल, आरआर अशोक हाईस्कूल, महावीर इंटर स्कूल, हरानचंद प्लस टू स्कूल, प्लस टू रामरूचि बालिका विद्यालय, प्लस टू शहीद स्कूल, काशमी प्लस टू स्कूल, प्लस टू जिलास्कूल, टी-मॉडल प्लस टू स्कूल, प्लस टू कन्या रमना, बरदा हाईस्कूल गया, हाईस्कूल मानपुर, हाईस्कूल सन्यास आश्रम, यूएचएस गौरी कन्या, हरिदास सेमिनरी प्लस टू स्कूल, चंद्रशेखर हाईस्कूल, यूएचएस राजेंद्र गोदावरी, आरसीएसबीबी कन्या हाईस्कूल, हाईस्कूल चंदौती, जीएसएम गर्ल्स हाईस्कूल जेलप्रेस, प्रो. गर्ल्स बोधगया, यूएचएस मोचारिम, हथियार, परैया, रंगलाल इंटर स्कूल शेरघाटी, प्रोजेक्ट कन्या शेरघाटी, प्रकाश विद्या मंदिर, राज इंटर स्कूल व कन्या हाईस्कूल टिकारी, यूएचएस डोभी, रामसहाय स्कूल फतेहपुर, प्रो. कन्या इमामगंज, पब्लिक एचएस रानीगंज, यूएचएस खिजरसराय, यशवंत प्लस टू खिजरसराय, एसआर हाईस्कूल वजीरगंज व उ.मा.वि. दखिनगांव को चिन्हित किया गया है।