पटना41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मुहर्रम को लेकर पटना सिटी में बैठक करते थाना प्रभारी।
9 अगस्त काे याैम-ए-आशूरा यानी मुहर्रम की दसवीं तारीख है। इस दिन राजधानी समेत पूरे जिले में इमामबाड़ाें से मुहर्रम का जुलुस निकलेगा जाे पास के कर्बला तक जाकर पहलाम करेगा। अकीदतमंदर ताजिया और सिपर व अलम यानी झंडा के साथ निकलेंगे।
मुहर्रम में निकलने वाले जुलुस में किसी तरह की विधि-व्यवस्था की समस्या न हाे, इसके लिए पुलिस ने तैयारी कर ली है। बिना लाइसेंस लिए कहीं से भी मुहर्रम का जुलुस नहीं निकलेगा। बिना लाइसेंस लिए अगर काेई जुलुस निकलेगा ताे एेसे लाेगाें पर कार्रवाई हाेगी।
पुलिस ने पटना समेत जिले के 28 थानाें की पहचान की है जहां पुलिस की कड़ी नजर रहेगी। इसके अलावा पटना सिटी और फुलवारीशरीफ में एक कंपनी रैफ और बीएमपी यानी बिहार विशेष शस्त्र पुलिस के अलावा क्विक मोबाइल टीम की भी तैनाती की जाएगी। इन इलाकाें में पुलिस का फ्लैग मार्च भी हाेगा। एसएसपी डाॅ. मानवजीत सिंह ढिल्लाें ने बताया कि सुल्तानगंज, पत्थर की मस्जिद और दरगाह शाह अरजां के पास तीन स्थानीय थाने बनाएं जाएंगे।
इन तीनाें अस्थायी थानाें में एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, एक एएसआई और आठ जवानों को प्रतिनियुक्त हाेगी। हरेक जुलुस के पीछे पुलिस रहेगी। सीसीटीवी कैमरे से भी निगरानी की जाएगी। उन्हाेंने कहा कि पुलिस की एक टीम साेशल मीडिया पर भी नजर रखेगी। अफवाह फैलाने वालाें या भड़काऊ मैसेज भेजने वालाें के साथ पुलिस सख्ती से निपटेगी।