मुजफ्फरपुरएक घंटा पहले
मुज़फ्फरपुर मे पठान फिल्म को लेकर दर्शको मे काफी उत्साह है। सिनेमा हॉल के बाहर भी लोगो हाई जोश देखने को मिला। वही, सूबे मे के अन्य कुछ जिलों मे विरोध भी किया जा रहा है, तो वही कुछ दर्शक किडनी बेचकर फिल्म देखने को तैयार है। बताते चले की सिनेमाघरों में आज से पठान फ़िल्म रिलीज हो चुका है।1st शो के ही दौरान लोगों का अच्छा रुझान दिख रहा है।
लोग मॉलों में लगे फ़िल्म को देखने के लिए आ रहे हैं। शहर के बेला स्थित एक मॉल में आज करीब 1500 टिकट बुक हो चुकी है।वहीं इस फ़िल्म को देखने कुछ ऐसे भी छात्र है जो मोतिहारी के मेहसी से मुज़फ्फरपुर फ़िल्म देखने पहुंचे हैं। जिसमे उनके ऐसे भी फैन हैं जिन्होंने कहा कि फ़िल्म देखने के लिए वो अपनी किडनी बेच कर भी फ़िल्म देखेंगे।
घर से निकले और शारुखखान की फिल्म देखे। वही, केदारनाथ रोड से आई काजल समेत अन्य महिला दरशक ने बताया की मूवी बहुत अच्छी है। जॉन व शाहरुख और दीपिका ने कमाल कर दिया है।
वहीं, 40 किमी दूर सरैया से युवक ने कहा की वे लोग पहले ही बुकिंग कर चुके थे। विरोध का डर नही है। फिल्म तो देख कर ही रहेंगे। बताते चले की कई जगह फिल्म का विरोध चल रहा है। इसके बावजूद लोग दूर दूर से आ रहे है।