नवादा4 मिनट पहले
घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम
नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के काशीचक में किसान की मौत के बाद गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। दरअसल 18 जनवरी को गांव के ही 50 वर्षीय विजय महतो की पीट-पीटकर 5 लोगों ने घायल कर दिया था। वहीं परिजनों के द्वारा घायल विजय महतो को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर ने चिंताजनक हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया था।
18 जनवरी से चल रहा था इलाज
वहीं 18 जनवरी से ही विजय महतो का इलाज चल रहा था, लेकिन अचानक मंगलवार 24 जनवरी को उनकी की मौत हो गई, जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा सड़क को जाम कर जमकर बवाल काटा जा रहा है। मौत के बाद परिजनों ने शव को काशीचक मधेपुरा रोड को जाम कर जमकर नारेबाजी किया।
5 लोगों पर मारपीट करने का आरोप
वहीं मृतक के बेटे विपिन कुमार ने बताया कि मेरे पिता के साथ 5 लोगों ने जमकर मारपीट किया। इलाज के क्रम में मेरे पिता ने मारने वाले सभी लोगों के नाम भी बताए, जिसका वीडियो भी बनाया गया है। आपको बता दें कि वीडियो में देखा जा रहा है कि एक बुजुर्ग गांव की खटिया पर लेटे हैं और उनके द्वारा कुछ लोगों का नाम मारपीट में लिया जा रहा है। वहीं पिटाई से 1 दिन पूर्व गाली गलौज को लेकर दो लोगों के बीच बहस हुई थी और इसी को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान 18 जनवरी को अधेड़ के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया और मंगलवार 24 जनवरी को अधेड़ की मौत हो गई है।
क्या कहती है पुलिस
पूरे मामले पर काशीचक के थाना प्रभारी ने कहा है कि आवेदन प्राप्त हुई है। आवेदन के आधार पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी समझा-बुझाकर जाम हटाने की कोशिश की जा रही है।