नवादाएक घंटा पहले
नवादा जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेलगाम तेज रफ्तार के कारण आए दिन लगातार घटना घट रही है। बता दें कि मंगलवार को वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर के पास तेज रफ्तार बाइक सवार ने 60 वर्षीय दरियापुर गांव के निवासी रामाधीन सिंह को बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी है। इसके कारण घटनास्थल पर ही रामाधीन सिंह की मौत हो गई।
वहीं, धक्का मारने के बाद बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। आक्रोशित स्थानीय लोगों द्वारा सड़क को जाम कर पुलिस के विरोध जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है।
रामाधीन सिंह सुबह-सुबह अपने खेत के काम करके घर लौट रहे थे, उसी क्रम में तेज मोटरसाइकिल के द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया जिसके कारण ही मौत हुई है। बता दें कि लगभग 3 घंटे से सड़क जाम है। वारसलीगंज दरियापुर आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।