शेखपुरा29 मिनट पहले
मौके से फरार हुआ तस्कर
शेखपुरा में सोमवार की शाम जिले के करंडे थाना पुलिस द्वारा शेखपुरा-जमुई मुख्य सड़क मार्ग पर चेवाड़ा प्रखंड के अस्थावां बेलदरिया गांव के समीप चलाए जा रहे विशेष वाहन चेकिंग अभियान के दौरान विदेशी शराब गिरोह के अंतर जिला तस्कर बाइक छोड़कर निकल भागने में सफल हो गए, जबकि पुलिस द्वारा जब्त किए गए बाइक से 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। अभियान का नेतृत्व थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार और एएसआई शंभू पासवान ने संयुक्त रूप में किया।

पुलिस ने 6 बोतल विदेशी शराब किया बरामद
मौके से फरार हुआ तस्कर
इस बाबत पुलिस पदाधिकारी शंभू पासवान ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान जमुई जिले के सिकंदरा की तरफ से बाइक पर सवार तस्कर बिना हेलमेट लगाए सफर कर रहा था। इस लिए उसे रोककर साइड खड़ा किया गया। उस समय चेकिंग स्थल पर भीड़ रहने के कारण तस्कर मौका का फायदा उठाकर वहां से खिसक गया। बाद में उसके द्वारा छोड़कर भागे गए बाईक की तलाशी लेने के दौरान इंपीरियल ब्लू ब्रांड का 6 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि शराब और बाईक को पुलिस ने जब्त कर ली है। उन्होंने कहा कि जब्त बाइक नालंदा जिला परिवहन विभाग से निबंधित है।पुलिस तस्कर की गिरफ्तारी हेतु कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबध में एक प्राथमिकी फरार बाइक मालिक के विरुद्ध स्थानीय थाने में दर्ज की जा रही है।