बेतियाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

विरोध-प्रदर्शन करते छात्र नेता।
- प्रधानमंत्री मोदी लोकतंत्र रहने देना नहीं चाहते हैं
नगर के मुहर्रम चौक पर एनएसयूआई ने टायर जला कर मोदी और नीतीश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एनएसयूआई के पूर्व विश्वविद्यालय अध्यक्ष सईद तौकीर अब्दुल अजीज ने किया। उन्होंने के कहा कि मोदी सरकार ने जिस तरीके से दिल्ली में राहुल और प्रियंका गाँधी और बिहार में शाश्वत केदार समेत तमाम नेताओ को हिरासत में लिया और जैसे उनके साथ पेश आई वो बेहद ही असंवैधानिक और अमानवीय था। प्रधानमंत्री मोदी देश मे लोकतंत्र रहने देना नहीं चाहते है। उनके अंदर का तानाशाह बाहर आ चुका है। नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार लोकतंत्र की हत्या कर देना चाहते है। मौके पर मौजूद एनएसयूआई के प्रदेश कार्यालय प्रभारी हरिअक्ष कमलनाथ ने कहा कि मोदी और नीतीश सरकार ने राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी और शाश्वत केदार समेत तमाम कांग्रेसी नेताओं को हिरासत में लेकर ये साबित कर दिया है कि लोकतंत्र हमारा अतीत था। देश मे डेमोक्रेसी को खत्म करने की कोशिश हो रही है लेकिन हम ऐसा होने नहीं देंगे। शाश्वत केदार स्व(डॉ) मनोज पांडेय के बेटे है उनको डराना और उनके विचारों को कैद करना नीतीश कुमार के वश की बात नही है। कार्यक्रम में एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आयुष तिवारी, नगर उपाध्यक्ष रिषु तिवारी समेत तमाम छात्र नेता मौजूद रहे।