बिहार40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मोतिहारी नगर निगम के वार्ड पार्षद अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू (35 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि इसने साथ मौजूद दोस्त की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बिट्टू के शव को उनके घर मोतिहारी लाने के लिए परिजन यूपी पहुंच गए हैं। दोनों किसी काम से गोरखपुर जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गए। पढ़िए पूरी खबर..

वार्ड पार्षद अविनाश कुमार झा उर्फ बिट्टू (35 वर्ष)
गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से एक की हालत गंभीर
गोपालगंज में जहरीली शराब का सेवन करने से एक व्यक्ति की स्थिति बिगड़ गई। उक्त व्यक्ति ने सीवान के हरदिया मोड़ के पास से जहरीली शराब खरीदा था। जिसका सेवन करने के बाद उसकी स्थिति बिगड़ने लगी। उसे परिजनों द्वारा तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के देखरेख में उसका इलाज चल रहा। वहीं, बाद में उसे डॉक्टर द्वारा गोरखपुर रेफर कर दिया गया। जहां उसकी स्थिति गम्भीर बनी हुई है। मामला जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सफियाबाद गांव का बताया जा रहा।