समस्तीपुर2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के खरीदाबार में नगर निगम के नवनिर्वाचित मेयर व उप मेयर का सम्मान समारोह का आयोजन वार्ड आयुक्त कमलेश कमल द्वारा किया गया। इस मौके पर मेयर अनिता राम के अलावा उप मेयर राम बालक पासवान को मिथिला संस्कृति के अनुसार पांग, चादर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा वार्ड आयुक्त घनश्याम भरोष पंडित, अंजू कुमारी, आरती कुमारी, पिंकी कुमारी, दिनेश कुमार, जानकी देवी आदि को भी सम्मानित किया गया। मौके पर पूर्व एमएलसी रोमा भारती, कमलेश कमल, अवधेश राय मास्टर साहेब आदि उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं…
Contents
hide