जहानाबाद5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

लोगों के साथ शांति समिति की बैठक करते थानाध्यक्ष।
अरवल सदर थाना में मुहर्रम पर्व प्रेम भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाई जाए इसको लेकर गुरुवार को सदर थाना परिसर स्थित शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता सदर थाना अध्यक्ष शम्भू पासवान ने की। शांति समिति की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रौशन कुमार प्रखंड विकास पदाधिकारी उषा कुमारी अंचल पदाधिकारी के उपस्थिति में हुई। वहीं बैठक को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहर्रम शांति पूर्ण माहौल में मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की। सभी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष एवं मेंबर्स की जिम्मेवारी है कि मोहर्रम को शांतिपूर्ण तरीका से मनाने में सहयोग करें। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि मोहर्रम को शांति पूर्ण मनाने को लेकर सभी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि लाइसेंस में जिनका जो रूट है उसी रूट से मोहर्रम का जुलूस निकालेंगे। वहीं थाना अध्यक्ष शंभू पासवान ने बैठक में सभी मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष से बात करते हुए बताएं कि मोहर्रम त्यौहार में खलल पैदा करने वाले लोगों की सूची बनाकर सदर थाना को सूचित करें मुहर्रम त्योहार में अशांति फैलाने वाले को बख्शा नहीं जाएगा। शांति समिति की बैठक में लोचपा रा जिला अध्यक्ष सत्येंद्र रंजन, शाह चांद, नंद पासवान, पूर्व मुखिया उमेंर अंसारी, सहित सभी वार्डों के मोहर्रम अखाड़ा कमेटी के खलीफा गन। सहित सैकड़ों की संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे।