मधुबनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- 1000 रुपए मासिक छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान
केंद्र और राज्य सरकार की राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना में सफलता के लिए मध्य विद्यालय भेजा में शैक्षणिक उत्थान केंद्र के सहयोग से वर्ग आठ के छात्रों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए 6 महीने के विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। मध्य विद्यालय भेजा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ऐनुल हक द्वारा फीता काट कर शैक्षणिक उत्थान केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस मेधा छात्रवृत्ति योजना में सफलता प्राप्त करने वाले छात्रों को सरकार की ओर से चार साल तक 1000 रुपए मासिक छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रावधान है।
मौके पर शिक्षक ब्रह्मानंद मिश्र ने जानकारी दिया कि इसकी तैयारी के लिए छात्रों को रिजनिंग, सामान ज्ञान और गणित विषय में विशेष तैयारी करवाई जाएगी। स्कूल से छुट्टी होने के बाद मध्य विद्यालय भेजा में छात्र, छात्राओं को कुशल शिक्षकों द्वारा इसका तैयारी करवाया जाएगा। इस मुफ्त शैक्षणिक शिविर में 60 छात्रों का नामांकन लिया गया है। इस नि: शुल्क शैक्षणिक उत्थान केंद्र का आयोजन वर्ष 2015 से ही ग्रामीण युवाओं के सहयोग से प्रतिवर्ष किया जा रहा है। उद्घाटन के मौके पर मनीष पाठक, सीताराम राम, सचिंद्र साहू, सज्जन झा, जय कुमार सहनी, राजा महतो, प्रितेश सिंह, अभय शंकर झा, रोहन मिश्र, केशव सिंह, सुमित सिंह सहित अन्य स्थानीय लोग उपस्थित थे।