मुजफ्फरपुर26 मिनट पहले
रेलवे की ओर से उर्स के अवसर पर बरौनी- अजमेर के बीच उर्स फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा। यह ट्रेन समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर के रास्ते चलाई जायेगी। इसे श्रद्धालुओं के सुविधा हेतु चलाया जायेगा। इसको लेकर पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है। इसमें उन्होंने बताया की समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर- हाजीपुर के रास्ते बरौनी और अजमेर के मध्य गाड़ी सं. 05285/05286 बरौनी-अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन (एक ट्रिप) चलाने का निर्णय लिया गया है।
गाड़ी संख्या 05285 बरौनी-अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन बरौनी जं. से 26 जनवरी को 06.30 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे अजमेर पहुंचेगी। वापसी में, गाड़ी संख्या 05286 अजमेर-बरौनी उर्स स्पेशल ट्रेन दिनांक 30 जनवरी को अजमेर से 08.45 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे बरौनी पहुंचेगी ।
बरौनी एवं अजमेर के बीच अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, फेफना, रसड़ा, इन्दरा, मऊ, मोहम्मदाबाद, आजमगढ़, सरायमीर, खोरासन रोड़, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी, लखनऊ, कानपुर, इटावा, टुण्डला, आगरा फोर्ट, बयाना, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, किशनगढ़ एवं मदार जं. स्टेशनों पर रूकेगी ।
इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03, स्लीपर क्लास के 15, अनारक्षित क्लास के 02 एवं एसएलआर के 02 कोच सहित कुल 23 कोच होंगे ।