मुजफ्फरपुर2 घंटे पहले
मुजफ्फरपुर जिले में बुधवार को पैसो के विवाद दो भाइयों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई की जमकर पिटाई कर दी। उसपर लाठी व रॉड से हमला कर दिया गया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें लगी है। घटना जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के अखराघाट रोड स्थित शेखपुर मोहल्ले की है। यहां दो भाइयों में जमकर मारपीट हुई।
घटना के दौरान थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। वही, स्थानीय लोगो के जुटने पर किसी तरह मामला शांत हो पाया। इसके बाद घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसकी स्तिथि गंभीर बताई जा रही है। मामले में घायल चंदन पाठक ने बताया कि वह चार भाई है। उसके पिता ब्लाइंड है। बताया कि उसने अपने मझले भाई के साथ धंधे के लिए पार्टनरशिप किया था।
इस पर एक ट्रैक्टर भी खरीदा था। इस दौरान उसके भाई ने उससे करीब डेढ़ लाख रुपये लिए थे। उक्त रुपये जब उसने मांग की तो उसके साथ गाली गलौज की गई। मारपीट भी किया गया। विरोध करने पर लाठी व रॉड से हमला किया गया। इसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके पैर, सिर समेत अन्य जगहों पर चोट लगी है।