गोपालगंज15 मिनट पहले
मिंज स्टेडियम में डॉ. रामानन्द यादव ने फहराया झंडा
गोपालगंज जिला मुख्यालय गोपालगंज के मिंज स्टेडियम समेत पूरे जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। मुख्य समारोह नगर के मिज स्टेडियम में आयोजित किया गया, जहां जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. रामानन्द यादव और जिलाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया तथा पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के साथ परेड की सलामी ली। कोरोना महामारी के पिछले दो वर्षों से गणतंत्र दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन और झांकिया नहीं निकाली जा रही थी, लेकिन कोरोना से उबरने के बाद इस बार विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया निकाली गई। उसके अलावे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

. नवल किशोर चौधरी ने परेड का किया निरीक्षण
मंत्री और डीएम ने किया ध्वजारोहण
दरअसल गणतंत्र दिवस पर गुरूवार की सुबह नौ बजे प्रभारी मंत्री डॉ. रामानन्द यादव जिलाधिकारी डाॅ. नवल किशोर चौधरी ने परेड का निरीक्षण किया। इसके बाद मंत्री और डीएम ने ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया। मिज स्टेडियम में पुलिस और बीएमपी के जवानों ने परेड कर सलामी दी। गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री डॉ. रामानन्द यादव ने जिले में संचालित विकास योजनाओं तथा उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की वर्तमान स्थिति तथा जिले के विकास को लेकर किए जाने वाले कार्यों के बारे विस्तार से बताया है।