सीवानएक घंटा पहले
माले विधायक सतदेव राम ने राज्य सरकार पर साधा निशाना
सीवान में जहरीली शराब से हाहाकार मचा हुआ है। जिले के लकड़ी नबीगंज के बाला और पड़ौली गांव में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब एक दर्जन लोगों का इलाज पटना,गोरखपुर इत्यादि शहरों में चल रही है। वहीं मंगलवार की शाम 3:00 बजे बाला गांव पहुंचे दरौली के माले विधायक सतदेव राम ने अपने ही सरकार में शराबबंदी कानून को विफल बताया है।
पुलिस पर भी लगाया आरोप
बाला गांव पहुंचे विधायक ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि फिलहाल अभी यहां कहीं भी शराबबंदी कानून नहीं दिखाई दे रहा है। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ बोलते हुए कहा कि सड़कों पर शराब के पाउच और पॉलिथीन बिखरे पड़े है। पुलिसकर्मी गांव में आते हैं लेकिन करवाई करने के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे है। उन्होंने कहा कि समाज में एक साजिश के तहत जहरीली पदार्थ पिलाए गए। जिसकी वजह से इतनी मौतें हुई है। उन्होंने बताया कि समाज में जो बहस चल रही है यह सभी मनुवादी लोगों की देन है। शराब पीने से मौतें नहीं होती है लेकिन एक साजिश के तहत चंद लोगों के द्वारा इस तरह की दुसाहस की गई है जो कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पूरे मामले को जांच कराने की मांग
बाला गांव पहुंचे माले के विधायक सतदेव राम ने कहा कि हम इसकी जांच की मांग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करेंगे। हम इन सारी बातों को लेकर सरकार से मिलेंगे और दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जांच कराएं अभी के अभी दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए भी कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के दौरान सीवान और गोपालगंज में भी शराब से कई लोगों की मौतें हुई थी उस समय किसी भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता के द्वारा सीएम से इस्तीफे की मांग नहीं की गई थी। लेकिन अब विपक्ष सदन नहीं चलने की बात कह रहा है।