नालंदा44 मिनट पहले
नालंदा में युवक की मौत
नालंदा में रविवार की देर शाम ट्रेन से कटकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के हिलसा-इस्लामपुर रेलखंड के ढिबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप की है। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के कौटिल्य नगर निवासी महेश प्रसाद के (26) वर्ष पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक रविवार को घर से बाहर किसी काम से निकला था। जो देर शाम तक वापस नहीं लौटा। परिजन खोजबीन कर रहे थे तभी उन्हें पुलिस के द्वारा सूचना मिली की उनके बेटे का शव ढिबरा पर रेलवे क्रॉसिंग के पास क्षत-विक्षत हालत में पड़ा हुआ है।
युवक की मौत की सूचना मिलने के उपरांत परिजन घटनास्थल पर पहुंचे जिसके बाद चीख पुकार मच गई।
हिलसा थाना अध्यक्ष शव मिलने की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे और उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मालगाड़ी की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई है। परिजनों के द्वारा जो भी लिखित आवेदन मिलेगा जांच उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
वह घटना की जानकारी मिलेगी उपरांत हिलता नगर परिषद के मुख्य पार्षद धनंजय कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। बताया जाता है कि मृतक के पिता महेश प्रसाद हिलसा कोर्ट परिसर में होटल चलाते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।