पटना10 मिनट पहले
पटना सिटी के तख्त श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथि राजेन्द्र प्रसाद सिंह की संदिग्ध मौत मामले में अब सीबीआई जांच की मांग उठने लगी है। आज शुक्रवार को हुई गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की बोर्ड मीटिंग में यह मांग उठाई गई है। इसे अब बिहार के CM नीतीश कुमार के सामने भी रखा जाएगा।
शुक्रवार को हुई बैठक में प्रबंधन कमिटी के अध्यक्ष अवतार सिंह हित ने कहा कि राजेंद्र सिंह की हत्या एक साजिश के तहत कर दी गई है। उन्होंने कहा कि हरमंदिर साहिब में यह सबसे बड़ी घटना है। इसकी जितनी भी आलोचना की जाए, वह कम है। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि मुख्य ग्रंथि राजेंद्र प्रसाद की हत्या की जांच सीबीआई से कराने की मांग सरकार से करेंगे।
मीटिंग में सिरसा मंदिर कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव, सचिव सहित सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए थे। इसे लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई थी।
बता दें कि जनवरी माह में तख्त श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथि भाई राजेंद्र सिंह की संदेहास्पद मौत PMCH में हो गई थी। प्रबंधक कमिटी के कई लोगों ने भाई राजेंद्र सिंह की मौत को हत्या करार देते हुए उसके पीछे बड़ी साजिश की बात कही थी।
श्रीहरमंदिर साहिब के मुख्य ग्रंथी ने की आत्महत्या: अपनी ही कृपाण से गर्दन पर किया वार
मुख्य ग्रंथी की खुदकुशी में बड़ा सवाल: जिस कृपाण से खुद को मारा, उससे गला नहीं काटा जा सकता