वीरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- शैलेशपुर बीओपी के जवानों ने की कार्रवाई
एसएसबी 45वीं बटालियन के शैलेशपुर बीओपी के विशेष पेट्रोलिंग दल के जवानों ने सीमा पर एक तस्कर को मानव तस्करी के उद्देश्य से नेपाल से भारत ले जा रहे एक नाबालिग लड़की के साथ गिरफ्तार किया है। एसएसबी 45वीं बटालियन के कार्यवाहक कमांडेंट आलोक कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर संख्या 206/1 के क्षेत्र से नेपाल से एसएसबी शैलेशपुर बीओपी द्वारा विशेष पेट्रोलिंग दल के उप-निरीक्षक कपूरचंद के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी अजय सैनी व अन्य ने विशेष पेट्रोलिंग दल चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुये एवं निर्धारित क्षेत्र एक व्यक्ति एक लड़की के साथ नेपाल प्रभाग से भारतीय प्रभाग की तरफ जाने की कोशिश कर रहा है। पूछ-ताछ किया एवं कागजों की जांच की गई। नाबालिग को नेपाल से भारत की तरफ मानव तस्करी के उद्देश्य से ले जा रहा था। तस्कर की पहचान नेपाल सुनसरी जिले के 26 वर्षीय मोहम्मद असफाक (काल्पनिक नाम) के रूप मे हुई।