पूर्णिया16 मिनट पहले
नहर में डूबने से युवक की मौत
पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेली गांव में बीते सोमवार के शाम एक युवक मवेशी को नहलाने के लिए गांव के पास नहर में गया था। मवेशी को तो पानी में भेज दिया लेकिन पैर फिसलने से वह नहर के गहरे पानी में चला गया और वह सिर के बल पानी में डूब गया। परिजनो ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं भी पता नहीं चला। मंगलवार को उसका पैर पानी के उपर दिखाई दिया। स्थानीय लोगों ने युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस
ग्रामीणो ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और लाश को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान बनमनखी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगेली गांव के रहने वाले कपिलदेव शर्मा का बेटा राजेश शर्मा (41 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गई।
मृतक का भाई बंकू शर्मा ने बताया कि राजेश शर्मा पंजाब में सब्जी का कारोबार करता था। वह अपने गांव परिजनो से मिलने आया था। सोमवार को वह मवेशी को नहलाने के लिए घर से निकला था। लेकिन पैर अचानक फिसल जाने से वह गहरे पानी के अंदर कीचड़ में सिर फंस जाने से उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का दो बच्चे और पत्नी भी है। परिवार में वह अकेला ही कमाने वाला व्यक्ति था।