मधेपुराएक घंटा पहले
शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान के बाद पूरे देश भर में समर्थन और विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी है। इस दौरान आज यानी सोमवार को मधेपुरा में संयुक्त बहुजन मोर्चा के द्वारा रैली निकालकर शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर का समर्थन जताया है। रैली में शामिल संयुक्त बहुजन मोर्चा के कार्यकर्ताओं के द्वारा इस दौरान शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की गई।
गाजे-बाजे के साथ भारी संख्या में सड़क पर उतरे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह समर्थन रैली शहर के कॉलेज चौक से प्रारंभ होकर, मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए कर्पूरी चौक पहुंचा। जहां कोण सभा में तब्दील होकर संपन्न हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का पुतला दहन किया गया।

संयुक्त बहुजन मोर्चा के द्वारा निकाली गई इस रैली में शामिल लोगों ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा दिया गया बयान कोई विवादित नहीं है और ना ही राम चरित्र मानस का अपमान किया गया है, बल्कि तुलसीदास दुबे के द्वारा लिखी गई रामचरित्र मानस में मनुवादी विचारधारा को प्रमुखता से उठाई गई है और बहुजनों को नीच कहा गया है।
कोई भी धर्म ग्रंथ जात पात नहीं करती है लेकिन रामचरितमानस में जात-पात और ऊंच-नीच का भेदभाव दर्शाया गया है। इसलिए रामचरितमानस में लिखे गए कटु सत्य को शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के द्वारा उजागर किया गया है तो आज मनु वादियों के पेट में दर्द हो रहा है। हम लोग शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के साथ हैं और उनके लिए मधेपुरा से पूरे देश भर में एक बड़े आंदोलन का आगाज हो गया है।