औरंगाबादएक घंटा पहले
मदनपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर चार आईईडी समेत भारी मात्रा में जवानों ने विस्फोटक बरामद किया है। हालांकि नक्सली फरार हो गए। यह कार्रवाई सीआरपीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में की गई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान मैगजीन के साथ एक 315 बोर की राइफल, अलग-अलग बोर के 3,583 राउंड कारतूस, 4 आईईडी, एक यूबीजीएल माउंट, 2 वायरलेस सेट, एक इंटरसेप्टर, 6 डेटोनेटर, आईईडी के लिए 24 पुल और प्रेशर मैकेनिज्म, 10-15 मीटर कोडेक्स वायर, 8 मोबाइल फोन व नक्सल साहित्य बरामद किया गया है। मौके पर ही आईडी को भी नष्ट किया गया है।

बरामद हथियार।
जवानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रहे थे नक्सली
मदनपुर जंगली इलाके में छिपकर नक्सली जवानों को निशाना बनाने की तैयारी कर रही थी। लिहाजा हथियारों की जखिरा जुटाने में लगे हुए थे, लेकिन इसकी भनक सीआरपीएफ के अधिकारियों को लग गई। इसके बाद इसकी सूचना औरंगाबाद एसपी को दी गई। सूचना के फौरन बाद वरीय अधिकारियों द्वारा जवानाें को टीम गठित कर सर्च ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया गया। इसके बाद जवानों ने जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही भारी मात्रा में हथियारों का जखिरा बरामद हुआ। हालांकि नक्सली भागने में कामयाब हो गए। इनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है।