गया23 मिनट पहले
सीवान जहरीली शराब कांड पर मंत्री का बेतुका बयान
बिहार के गया में पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे और मुख्यमंत्री नीतीश सरकार में SC-ST कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने सिवान जहरीली शराब से आठ की मौत पर बेतुका बयान दिया है। उन्होंने सीवान में जहरीली शराब से मरने वाले घटना को छोटी-मोटी बताया है।
डोभी में एक कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री संतोष सुमन ने मीडिया के पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा ऐसी छोटी-मोटी घटना होती रहती है। हालांकि उन्होंने उनके मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना भी व्यक्त किया है।
इसके साथ ही कहा कि इसके पीछे रह रहे लोगों पर सरकार सख्त कार्रवाई भी करेगी। शराब के सप्लाई चेन को तोड़ी भी जा रही है। निश्चित तौर पर आने वाले दिन में जहरीली शराब से हो रहे मौत की घटना धीरे-धीरे कम होने लगेंगी। उन्होंने कहा कि शराब सेवन से दूर होना चाहिए, लेकिन फिर कुछ भटके हुए लोग शराब पी रहे हैं। इससे जितना दूर रहिएगा, उतना अच्छा रहेगा।
उन्होंने ने कहा कि सूबे मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा कर दौरान भी शराब से दूर रहने के लिए आग्रह कर रहे हैं। लेकिन लोग नहीं मान रहे हैं। गौरतलब हो कि शराबबंदी वाले बिहार के सिवान में एक बार फिर जहरीली शराब ने कहर मचाया है। सीवान जिले में पिछले 24 घंटों में जहरीली शराब पीने से 8 लोगों की मौत हो गई है। एक मौत गोपालगंज में भी हुई है। 14 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है। इनमें 6 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है।