औरंगाबाद3 मिनट पहले
औरंगाबाद में शनिवार को स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों ने शहर में रैली निकाला। शहर के ओवरब्रिज बाइपास समीप स्थित वीर कुंवर सिंह के स्मारक परिसर से निकाली गई। जो शहर के महाराजगंज रोड होते हुए रमेश चौक पहुंची। जहां राजा नारायण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। रैली में जमकर आश्रितों ने भारत माता की जय समेत अन्य नारा लगाया।
रैली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उतारधिकारी परिवार संघ द्वारा निकाला गया। जिसका नेतृत्व संघ के जिलाध्यक्ष विश्वनाथ मिश्रा ने किया। रैली के बाद स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित समाहरणालय पहुंचे और डीएम सौरभ जोरवाल को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपा।
आश्रितों ने सरकार से की कई मांग
स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों ने ज्ञापन के माध्यम से कई मांग की। जिसमें स्वतंत्रता सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए दिल्ली में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मेमोरियल की स्थापना, संवैधानिक संस्थाओं में सेनानी परिवारों का मनोयन, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार आयोग का गठन, स्वतंत्रता सेनानी राष्ट्रीय परिवार का दिया जाना, आर्थिक दृष्टि से कमजोर सेनानी परिवारों को वित्तीय सहायता का प्रावधान, पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी को शामिल किया जाना। भारत सरकार द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की एमिनेंट कमेटी में सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत हर प्रांत के संगठनों के प्रतिनिधियों को मनोनित करने तथा सेनानी/शहीद परिवारों के विभिन्न न्यायालयों में लंबित मामलों की निस्तारण करने समेत अन्य मांग की गई है।