किशनगंज (बिहार)एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

किशनगंज बॉर्डर से सटे भारत नेपाल सीमा के लोधाबाड़ी में एक चाय बागान में पेड़ से युवक और युवती का शव लटका मिला। शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई। घटना मंगलवार की है। जब भारत-नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा से सटे लौधाबाड़ी गांव में एक चाय के बागान में एक युवक और एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। दोनों शव को देखते ही इलाके में अफरातफरी मच गई है।
इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सुखानी पुलिस को दे दी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में ले लिया है। दोनों शव को पोस्माॅर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस ने मृत युवक और युवती की पहचान राजेश गणेश और पवित्र राजवंशी के रूप में दोनों की शिनाख्त की है।
थाना अध्यक्ष ने की मामले की पुष्टि
उक्त घटना की सुखानी थाना अध्यक्ष आर भारती ने पुष्टि करते हुए बताया कि घटना मंगलवार की है। सुखानी थाना क्षेत्र से सटे भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में स्थित लौधाबाड़ी गांव में चाय बागान में पेड़ से लटका दोनों युवक और युवती का शव प्राप्त हुआ है। मृत दोनों युवक-युवती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।