भागलपुर5 घंटे पहले
मूर्ति ले जाते हुए
भागलपुर में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जाता है। दो वर्षों से कोरोना को लेकर किसी भी आयोजन की अनुमति नहीं थी। सरस्वती पूजा में भी मूर्ति नहीं बैठाई गई थी। इस वर्ष जिले में प्रतिमा बैठाई जा रही है। इसको लेकर प्रसाशनिक तैयारियां पूरी कर ली है। प्रतिमा बैठाने वाले कमिटी को स्थानीय थाना को सूचना देनी होगी। लाइसेंस लेना अनिवार्य है। बिना लाइसेंस लिए मूर्ति बैठाने वालों पर कारवाई भी हो सकती है।
डीजे पर रहेगी पाबंदी
जिलाधिकारी ने बताया कि सरस्वती पूजा को लेकर सभी स्तर पर शांति समिति की बैठक की गई है। शांति पूर्ण माहौल में इसको सम्पन्न कराया जाएगा। समिति के लोगों ने आश्वश्त किया है कि शान्ति पूर्ण तरीके से पूजा को सम्पन्न कराया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि डीजे पर पाबंदी रहेगी। अगर शिकायत मिलेगी तो कारवाई की जाएगी।
कृत्रिम तालाब में मूर्ति होगी विसर्जित
सुब्रत सेन ने बताया कि एनजीटी के गाइड लाइन के अनुसार सभी मूर्ति को कृत्रिम तालाब में विसर्जित की जाएगी। इसको लेकर तालाब बनाया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 27 को ही मूर्ति विसर्जित कराई जाएगी। जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। ट्रैफिक व्यवस्था बाधित न हो इसको लेकर अतिरिक्त बल लगाए जाएंगे।
फूलों के दामों में हुआ इजाफा
वहीं सरस्वती पूजा व गणतंत्र दिवस एक ही दिन पड़ने से फूलों के दामों में वृद्धि हुई है। पिछले साल के मुताबिक 40 रुपये लच्छा अधिक मिल रहा है। दुकानदार ने बताया कि भागलपुर फूल कलकत्ता से आता है, लेकिन इस बार खेती कम होने से दाम बढ़ गए हैं।