मधुबनीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- आक्राेश : थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार को निलंबित करने की मांग की गई
भारतीय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अंचल परिषद लखनौर द्वारा शुक्रवार को 18 सूत्री मांग को लेकर प्रखंड मुख्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कामरेड छेदी पासवान ने किया। इस अवसर पर बोलते हुए अंचल मंत्री राम नारायण यादव ने मधुबनी जिला को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की। उनका कहना था कि इस वर्ष औसत से कम बारिश हुई है जिसके कारण किसानों के खेत सूख गये हैं। सूखे की स्थिति से निपटने के लिए सरकार सभी खराब पड़े नलकूपों को चालू करे।साथ ही नहर के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने का काम करे। झंझारपुर आरएस ओपी थानाध्यक्ष पर उन्होंने मनमानी का आरोप लगाया।उनका कहना था कि थानाध्यक्ष की दबंगई से थाना क्षेत्र के लोग उनके शोषण का शिकार हो रहे हैं।महंगाई के मुद्दे पर वक्ताओं ने केंद्र तथा राज्य सरकार को घेरा।सभी का कहना था कि केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार दोनों गरीब तथा किसान विरोधी है।वह कमरतोड़ महंगाई तथा बेरोजगारी से लड़ने के लिए कोई ठोस रणनीति नहीं बना पा रही है। जिससे बेरोजगार और किसान दोनों की स्थिति बदहाल हो गई है। उन्होंने मांग की कि सभी गरीबों को 5 डिसमिल की भूमि मुहैया कराए।
गरीबों का राशन कार्ड रद्द करना बंद करे।राज्य परिषद सदस्य कामरेड उपेंद्र सिंह ने कहा की बिहार में भी सभी गरीबों को न्यूनतम 200 यूनिट बिजली फ्री में मिलनी चाहिए। झंझारपुर आरएस में जलजमाव की समस्या को सभी सदस्यों ने एक गंभीर समस्या बताया। सभी का कहना था कि विगत 4 साल से झंझारपुर स्टेशन बाजार जल जमाव की समस्या से त्राहि-त्राहि कर रहा है। लेकिन अभी तक प्रशासनिक स्तर से इसका कोई ठोस निदान नहीं निकाला गया है।जिससे स्थानीय व्यवसायी का पलायन हो रहा है।इस समस्या का शीघ्र निदान हो।अंत में प्रखंड विकास पदाधिकारी को अपना माँग पत्र सौंपते हुए मांग की गई कि प्रत्येक पंचायत में लंबित वृद्धावस्था पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,विधवा पेंशन, निशक्त पेंशन, कन्या विवाह, परिवारिक लाभ योजना, कबीर अंत्येष्टि आदि का बकाया भुगतान अविलंब सुनिश्चित किया जाय।