बगहा22 मिनट पहले
नगर पालिका परिषद चुनाव के बाद सोमवार को बोर्ड की पहली बैठक का आयोजन नव निर्वाचित चैयरमैन पुष्पा गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया। दरअसल नगर विकास विभाग के निर्देशानुसार शहर के विकास को लेकर बोर्ड की यह पहली बैठक बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि इस बैठक के बाद नगर सरकार की ओर से सशक्त समिति का भी गठन किया गया।
इसमें सभापति, उप सभापति रश्मि रंजन, के साथ साथ वार्ड आयुक्त मोहन गुप्ता व पार्षद अंजली सोनी को मिलाकर कुल 5 सदस्यों की विशेष टीम गठित की गई है। जो खासतौर शहर के सर्वांगीण विकास में मददगार साबित होगी ।
बोर्ड के इस बैठक में नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को अंगवस्त्र व डायरी कलम देकर सम्मानित भी किया गया। बैठक के उपरांत बगहा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत चयनित कई विकास कार्यों पर मुहर लगी ।
बाद में गणतंत्र दिवस की तैयारियों समेत समारोह को लेकर विशेष रणनीति बनाई गई । इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद के ईओ कमलेश कुमार ने बताया कि सभी नव निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मान के साथ बैठक में अधूरे काम को तीव्र गति से पूरा कर शहर में विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने की कवायद तेज हो गई है।