- Hindi News
- Local
- Bihar
- Bettiah
- The Child Is Very Healthy…was Born Yesterday…cost Four Lakh Rupees’, Doctor Deals With Newborn Baby In Bettiah, Video Of Bargaining Surfaced
बेतिया13 मिनट पहले
बेतिया में एक डॉक्टर का नवजात शिशु के सौदेबाजी का वीडियो सामने आया है। वीडियो जिले के नीतू सर्जिकल केयर का है। वीडियो में दिख रहा शख्स वहां का डॉक्टर प्रमोद तिवारी है। वीडियो डॉक्टर किसी शख्स को एक नवजात का डिटेल बताते हुए उसके लिए 4 लाख रुपए की डिमांड करता है। वीडियो सामने आने के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम एक्टिव हो गई।
सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र कुमार चौधरी के आदेश पर सोमवार को तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की गई। टीम के सदस्य बेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनु प्रियदर्शी ने बताया कि संबंधित अस्पताल में जांच के लिए टीम गई तो वहां कुछ भी नहीं मिला। अस्पताल में ताला लगा था, सभी फरार हैं।

क्या है वीडियो में
वीडियो में दिख रहे डॉक्टर का नाम प्रमोद तिवारी बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि यह बेतिया शहर के अस्पताल रोड स्थित इंद्रा चौक के एक निजी क्लिनिक (नीतू सर्जिकल केयर) का है। वीडियो में डॉक्टर वीडियो बनाने वाले शख्स को बच्चे की डिटेल जानकारी बताते हैं। वीडियो में डॉक्टर ने तीसरे व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए कहता है कि वह तो पैसा कम ही नहीं कर रहा है।
इसके बाद डॉक्टर ने सामने बैठा शख्स अधीर होकर बोलता है कि लड़का ठीक तो है ना, जिसके बाद डॉक्टर तुरंत ही मोबाइल निकालकर एक नवजात शिशु की तस्वीर दिखाता है। वीडियो में डॉक्टर ने कहा- देखिए कल रात ही जन्म हुआ है…एक दिन का बच्चा है। देखिए हाथ पैर, सब ठीक है। एकदम स्वस्थ बच्चे का जन्म हुआ है। वजन भी ढाई किलो है। इसकी कीमत चार लाख रुपया है।
इधर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है। बेतिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. मनु प्रियदर्शी में ने बताया कि अस्पताल के वैध और अवैध होने के संबंध में सिविल सर्जन कार्यालय में रजिस्टर्ड अस्पतालों की सूची मांगी गई है। उसके बाद हीं कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा।