नवादाएक घंटा पहले
बेटी की शादी के लिए बैंक से निकाले थे पैसे
नवादा जिले के सिसावं गांव के रहने वाले सेल्समेन युवक की झपट्टा मार गिरोह ने 2 लाख रुपए लेकर फरार हो गए, जिसके बाद पीड़त ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। बता दें कि यह मामला मंगलवार का है, जहां सिसवा गांव के रहने वाले दिनेश सिंह ने पीएनबी बैंक मेन रोड से 2 लाख रुपए निकालकर अपने बैग में रखकर अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर के शनि मंदिर के पास झपट्टा मार गिरोह ने रुपया बड़ा बैग लेकर फरार हो गए।
शनिदेव मंदिर के पास का है मामला
पीड़ित ने बताया कि बैंक से रूपये निकालकर घर को जा रहे थे। नगर के नारदीगंज रोड में गढ़पर शनिदेव मंदिर के समीप घटना को अंजाम दिया गया। उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के लिए रुपए की निकासी किये थे। अभी बेटी के रिश्ता तय नहीं हुआ है, लेकिन पहले से ही सामान की खरीदारी करना शुरू कर दिये हैं। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा पर बैठकर जा रहे थे उसी दौरान अचानक गर्दन में खुजली होने लगी। वे पास में ही बैग रखकर गर्दन खुजलाने लगे। इसी दौरान बदमाशों ने बैग को उड़ा लिया। खुजली शांत होने के बाद उनका ध्यान जब बैग की ओर गया तो युवक की होश ही उड़ गई और फिर चिल्लाना शुरू कर दिया।
क्या कहती है पुलिस
स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें तुरंत नगर थाना भेजा गया। उन्होंने कहा कि 2 महीना पहले ही हम दिल्ली से आए हैं और शादी की तैयारी में जुट गए। सेल्समैन का कार्य दिल्ली में हम करते हैं। बैंक में एटीएम पासबुक पैन कार्ड रुपया सहित आदि कई कागजात भी रखा था। बता दें कि बैंक ग्राहकों को उचक्का और झपटटामार गिरोह कई प्रकार के हथकंडे अपनाकर घटनाओं को अंजाम देते हैं। वही पूरे मामले पर थाना प्रभारी अरुण कुमार सिंह ने कहा है कि आवेदन प्राप्त हो गई है। मामला की जांच की जा रही है। जल्द ही खुलासा किया जाएगा।