- Hindi News
- Local
- Bihar
- Samastipur
- Daughters Will Get Equal Rights In Family And Society, Then The India Of Our Dreams Will Get A Beautiful Shape: Prof. Surendra
समस्तीपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
- आरएनएआर कॉलेज में नाटक के माध्यम से बालिका असमानता दूर करने के लिए किया जागरूक
काशीपुर स्थित आरएनएआर कॉलेज में मंगलवार को एनएसएस इकाई की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. सुरेंद्र प्रसाद व नेतृत्व एनएसएस पीओ डॉ. राजीव रौशन ने किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने कहा कि जब बेटियों को परिवार व समाज में बराबर का अधिकार मिलेगा, तब हमारे सपनों के भारत को सुंदर आकार मिलेगा। वहीं कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि देश की पहली महिला पीएम इंदिरा गांधी ने 24 जनवरी, 1966 को पीएम के रूप में पहली बार शपथ ली थी। इस तिथि को महिला व बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिवस बालिका असमानताओं को दूर करने, बालिकाओं को शैक्षणिक रूप से सुदृढ़ करने व उन्हें आगे बढ़ने को प्रेरित करने के लिए किया जाता है।
वहीं कॉलेज की छात्रा प्रतिज्ञा चौधरी, रिचा झा, काजल कुमारी, अन्नपूर्णा, प्रिया राज, शालिनी कुमारी, अंजली कुमारी, अमरेश, रोहित, प्रवीण आदि स्वयंसेवकों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व बेटियों से ही खुशियां है बेटियों से ही दुनिया है विषय पर नाटक का मंचन किया। जिसके माध्यम से बालिकाओं की भ्रूण हत्या न करने, कम उम्र में शादी न करने, स्वास्थ्य और पोषण पर ध्यान देने व उच्च शिक्षा का अधिकार देने को लेकर जागरूक किया गया। मौके पर महाविद्यालय के डॉ. विजय दीक्षित, डॉ. आनंद प्रियदर्शी, डॉ. अभिमन्यु, डॉ. निकेंद्र, डॉ. अशोक स्वरूप, डॉ. किसलय, रमकांत मिश्रा आदि शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद थे। वहीं मार्क इंटरनेशनल स्कूल मोगलानीचक में राष्ट्रीय बेटी दिवस मनाया गया। इसमें स्कूल की सभी बेटियों के बीच चॉकलेट का वितरण किया गया। मौके पर स्कूल के निदेशक पुरुषोत्तम कुमार,शिक्षक अरुण कुमार झा, परमॉ लामा, भैरव कुमार, अलका छेत्री, रागिनी कुमारी, रोज लामा, प्रीति थापा, किशोर कुमार आदि मौजूद थे।
मोरवा में बालिका दिवस पर निकली जागरुकता रैली
मोरवा| प्रंखड के बाजितपुर करनैल पंचायत अंतर्गत रा उ म बि बाजितपुर करनैल में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर चाईल्ड लाईन समस्तीपुर सब सेंटर पटोरी द्वारा जागरुकता रैली निकाली गई। इस अवसर पर बाल विवाह, बाल श्रम, बाल व्यापार, बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, शिक्षा हमारा अधिकार, गुमशुदा आदि विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बाल संसद व मीना मंच ने जागरूकता रैली को सफल बनाया। मौके पर शम्भू कुमार झा महेश शर्मा विनोद कुमार ठाकुर जितेंद्र सिंह, चाईल्ड लाईन सब सेंटर पटोरी के टीम लीडर कौशल कुमार,बलराम चौरसिया, दिनेश प्रसाद चौरसिया, शेवता कुमारी आदि भी उपस्थित थे।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश चन्द ठाकुर ने की।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर प्रभात फेरी निकाली गई
कल्याणपुर|बाल विकास परियोजना के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को लेकर प्रत्येक पंचायत में प्रभात फेरी निकल कर बच्चियों के अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। इसी कड़ी में बाल विकास परियोजना कार्यालय से महिला पर्यवेक्षिका अंजलि प्रभा व किरण कुमारी के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकाली गई जो प्रखंड कार्यालय से पंचायत समिति भवन सभागार के कार्यालय के समीप से आपस प्रखंड बाल विकास