बेगूसरायएक घंटा पहले
बेगूसराय में STF और जिला पुलिस को एक सफलता हाथ लगी है। STF ने लूट की कोशिश करने वाले दो बदमाश को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरी ओर मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदीरी गांव में एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 7 पिस्टल , 17 कारतूस और दो मैगजीन बरामद किया है। सोमवार की दोपहर एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध की योजना बनाने की सूचना मिलने के बाद पटना एसटीएफ के सहयोग से सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में मटिहानी थाना के रामदीरी गांव में छापेमारी की गई थी, जहां से हथियार के साथ तस्कर अनंत कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी ओर साहेबपुर कमाल थाना पुलिस ने NH31 पर छापेमारी कर दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों बदमाश की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी एघू निवासी सुनील सिंह के पुत्र कन्हैया कुमार और रामाश्रय महतो के पुत्र राजेश कुमार के रूप में हुई है।

बरामद हथियार के एसपी योगेंद्र कुमार
बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर एनएच 31 के पास से अपराध की योजना बनाने के दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान पुलिस को एक ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस ,एक चाकू के साथ एक मोटरसाइकिल को पुलिस ने बरामद किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर लगातार विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कि जा रही है। इसी दौरान दोनों जगह पुलिस को उपलब्धि मिली है।